देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) व अन्य गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट में नामाकन के लिए 16 जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 14 जून को जेईई एडवास का रिजल्ट आएगा।
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी यानि “जोसा” के अधिकारियों की माने तो 15 जून की रात या 16 जून की सुबह काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। 16 जून को ही जोसा विंडो ओपन करेगा। इसके बाद जेईई एडवास क्वालीफाई अभ्यर्थी आइआइटी और जेईई मेन में क्वालीफाई अभ्यर्थी एनआइटी व गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर पाएंगे।

जोसा के अनुसार बीते वर्ष की तरह इस बार भी सात राउंड में ही काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद भी सीटें खाली रहने पर स्पॉट राउंड का आयोजन किया जाएगा। जोसा के अनुसार इस बार सभी आइआइटी और एनआइटी में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए 10 फीसद का आरक्षण मिलेगा।
एमएचआरडी के पत्र के आलोक में कम से कम 10 फीसद सीटें बढ़ाने का निर्दे
श है। जो आइआइटी और एनआइटी इस साल 10 फीसद सीटें बढ़ाए हैं। उन्हें अगले साल 15 फीसद सीटें बढ़ानी होगी। कुल मिलाकर दो वर्षो में 25 फीसद सीटें बढ़ानी है।
पिछले साल आइआइटी में 12279 सीटों पर नामाकन हुआ था। जोसा में रजिस्ट्रेशन और काउंसिलिंग के लिए एनआइटी और आइआइटी में हेल्प डेस्क खोले जाएंगे। 16 जुलाई से हेल्प डेस्क अभ्यर्थियों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
किसी भी संस्थान में नामांकन के लिए अभ्यर्थी किसी भी सेंटर पर काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। जोसा 15 जून से पहले ही हेल्पडेस्क की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर देगी। क्लोजिंग रैंक की भी मिलेगी जानकारी किस संस्थान में पिछले साल कितने रैंक तक किस कैटेगरी के छात्रों का नामांकन हुआ था। इसकी भी जानकारी अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।