कुछ दिन पहले की बात हैं. बिहार के पटना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों को गो’ली मा’र ली. पटना में अभी निशांत सर्राफ का मा’मला ठंडा नहीं हुआ है. एक बहुत ही दुः’खद घ’टना हुई थी.

निशांत ने पिछले सप्ताह गो’ली मार’कर अपनी पत्नी व बेटी की हत्’या कर दी थी. इसके बाद निशांत ने खुद भी सुसा’इड कर लिया था. ओर साथ ही निशांत ने अपने चार साल के बेटे इशांत को भी गो’ली मा’री थी, लेकिन वह अस्’पताल में ए’डमिट है उसकी हा’लत अभी भी ना’ज़ुक है.

एक मामले को बिहार के रहनेवाले उपेंद्र शुक्ला ने दिल्ली में अंजाम दिया है. शुक्ला ने अपनी पत्नी, दो बेटियों व एक बेटे की ग’ला रे’त कर हत्’या कर दी है. शुक्ला बिहार के बेतिया का रहनेवाला है। बड़ी बात तो यह है कि चारों की हत्’या कर रात भर श’वों के साथ बैठा रहा। बाद में पुलिस ने उसे गिर’फ्तार कर लिया है.

Input : Jagran