जैसा कि आपको जानकारी हो कि मुज़फ़्फ़रपुर में ही नही पूरे बिहार में AES का प्र’कोप बढ़ता ही जा रहा है. वही चमकी बु’खार से सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले में अब तक 129 से ज़्यादा बच्चों की मौ’त हो चुकी है.

इसीलिए मुज़फ़्फ़रपुर में नेताओं के दौरे भी लगातार हो रहे हैं. इसी दौर में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंच गए है. बतादें की कन्हैया कुमार बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुँचे है.

लेकिन कन्हैया को सुर’क्षाकर्मियों ने अ’स्पताल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी. लेकिन काफी कोशिश के बाद कन्हैया कुमार को लगभव उनके तीन समर्थकों के साथ अ’स्पताल के भी’तर जाने की अनुमति मिल गयी. और म’रीजों और उनके परिजनों से मिलने दिया गया.

इसी दौरान कन्हैया कुमार ने मीडिया से बात की और कहा कि अभी प्रार्थना का समय है और इस मामले पर वह कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं.
Input : News 18