NEET और JEE एडवांस में अमूल्य उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित, आगत अतिथियों ने की बच्चों की भूरी-भूरी प्रशंसा

आज संत जोजेफ सीनियर सेकेण्डरी स्कुल मुजफ्फरपुर के परिसर में एनइइटी एवं जेइइ एडवांस 2019 में अमूल्य उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे आगत अतिथि कर्नल पी० एस० नाइक, कमांडेंट स्टेशन, मुजफ्फरपुर एवं डॉ. गजेंद्र कुमार एचओडी (हिस्ट्री) एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर उपस्थित हुए.

आगत अतिथि ने बच्चों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं संघ’र्षपथगामी बच्चों के लिए गगनचुम्बी विकास की शुभकामना व्यक्त की. उनके द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. इस शुभ अवसर पर उपस्थित बच्चों के माता-पिता के लिए भी धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

जिनका सुसंस्कार बच्चों ने साकार किया. समारोह के आयोजन में विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार एवं सभी शिक्षकों की उपस्थिति थी, जिनका परि’श्रम एवं पथ निर्देशन बच्चों ने साकार किया. सब ने अनमोल रत्नों के निरंतर विकास की कामना की. उपलब्धि प्राप्त बच्चों का विवरण इस प्रकार हैं-

1. तान्या, पिता प्रभु कुमार -एनइइटी
2. आर्यन अंशुमान, पिता अमित कुमार – जेइइ एडवांस 2019 रैंक 797
3. शान्तनु झा, पिता स्व. मनोज कुमार झा – जेइइ एडवांस 2019 रैंक 3501

4. अभिराज कुमार, पिता आलोक कुमार – जेइइ एडवांस 2019 रैंक 4500
5. मयङ्क कुमार, पिता राजीव कुमार सिंह – जेइइ एडवांस 2019 रैंक 1535

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading