एक बड़ी ही रह’स्यमय ढं’ग से मौ’त की खबर आ रही है जी हाँ तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लालबाग कालोनी में शुक्रवार की शाम रिटायर कृषि अधिकारी रत्न किशोर मिश्रा के बेटे दिव्य ओंकार (35 वर्ष ) की बड़ी ही अ’जीब स्थि’ति में ला’श मिली.

अ’जीब इसलिए क्यों कि घर का दरवाजा व खिड़की अंदर से बंद था और उसी कमरे में सोफा पर ला’श पड़ी थी. मां-पिता दिल्ली से शनिवार दोपहर तक भागलपुर लौटेंगे साथ ही बताते चलें कि सिटी डीएसपी राजवंश सिंह और इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घ’टना की जांच की है.

जानकारी के मुताबिक बांका जिले के खड़हरा गांव के रत्न किशोर चार साल पहले जमुई से रि’टायर हुए थे. और साथ ही लालबाग कालोनी में तीस साल से घर बनाकर रह रहे थे.

Input : hindustan