एक बड़ी ही अ’जीब सी खबर आ रही है जम्मू-कश्मीर से जहाँ एक स्कूल में छात्राएं अजी’बोगरीब हर’कतें करते दिखाई दे रही है, जी हां मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के दूर-दराज इ’लाके में स्थित एक स्कूल के छात्रों के

अजी’बोगरीब व्य’वहार का वीडियो सबके सामने आया है जो कि खूब वा’यरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ बच्चों के बिना किसी बात के रो’ने का वीडियो है तो कुछ बच्चे ज’मीन पर ले’ट रहे हैं. इस घ’टना के बाद से टीचर और परिजन दोनों ही परे’शान हैं.

वही बताते चलें कि इस गवर्नमेंट हाई स्कूल के प्रिंसिपल केवल कृष्णन ने इसके बारे में बताया कि यह सब कुछ करीब एक महीने पहले से ही शुरू हुआ था. उस समय कक्षा 1 के दो छात्रों ने कहा था कि उन्हें चक्’कर आ रहे हैं.

कुछ ही देर बाद उन्होंने रो’ना और चि’ल्लाना शुरू कर दिया था. अब पता नही आखिर क्या रा’ज़ है इस वीडियो के पीछे का..आपको क्या लगता है??
Input : News 18