
CHAPRA : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन में दरभंगा के यात्री की ह’त्या करने वाले अप’राधी को पकड़वाने में मदद करने वाले व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. राजकीय रेलवे पुलिस ने हत्यारे के सीसीटीवी फुटेज में क़ैद फोटो के साथ इस आशय की घोषणा की है और सोशल मीडिया पर भी इस आशय की सूचना जारी की गयी है. इसके साथ ही रविवार की शाम ह’त्यारोपी के सम्बंध में एक पोस्टर भी जारी किया गया है.

इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर रेल मंडल के पुलिस उपाधीक्षक सोहैल तनवीर ने बताया कि हत्यारे की सीसीटीवी फुटेज रेल पुलिस के पास उपलब्ध है, जिसे पकड़ने के लिए लगातार छा’पेमारी अभियान चलाया जा रहा है और उसकी पहचान कर राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब हो कि शुक्रवार की रात को छपरा कचहरी स्टेशन पर दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी जोगेश्वर कामती के पुत्र अनिल कामती की चा’कू मार कर ह’त्या कर दी गई थी.

राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से जारी सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर में ह’त्यारोपी गठीले बदन के मज़बूत कद काठी का एक युवक नीली जींस और पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक महिला के साथ नज़र आ रहा है. मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के सूत्रों के अनुसार युवक महावीर द्वार के रास्ते रेलवे जंक्शन पर प्रवेश किया और 3 बजकर 14 मिनट पर आरपीएफ थाना के पास स्थित पैदल उपरगामी पुल से होते हुए पवन एक्सप्रेस ट्रेन के इंतज़ार में प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचा. ट्रेन आने के साथ ही उक्त युवक का वि’वाद दरभंगा से मुंबई जा रहे एक अन्य यात्री के साथ हुआ. जिसे आरपीएफ जवानों द्वारा मध्यस्तता कर सम’झा बु’झा कर शांत कराया गया.

इस मामले को लेकर जीआरपी इंस्पेक्टर सह जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल यादव ने मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें उक्त युवक की पहचान की गई. इस मामले में आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी से भी पूछताछ की गई है. पूरे मामले की मॉनिटरिंग रेल एसपी अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में सोनपुर रेल पुलिस उपाधीक्षक सोहैल तनवीर कर रहे हैं.

मामला यह है
अपने भाई और चाचा के साथ दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी अनिल कामती पवन एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई जाने के क्रम में जनरल बोगी में अत्यधिक भीड़ के कारण सीट को लेकर एक व्यक्ति से वि’वाद हो गया. अनिल द्वारा ट्रेन में आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी से शि’कायत की गई, जिस पर एस्कॉर्ट पार्टी ने दोनों प’क्षों को सम’झा बु’झा कर मा’मला शांत करवा दिया. एस्कॉर्ट पार्टी के हाजीपुर में उतरने के बाद एक बार फिर मामला ग’रमा गया और युवक ने अनिल पर चा’कू से ह’मला कर दिया. यात्रियों ने जब अनिल कामति को बाथरूम में र’क्तरंजि’त देखा तो शोर मचाने के बाद आनन् फानन में उसे छपरा के रेल अ’स्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के क्रम में रविवार को अनिल कामति की मृ’त्यु हो गई.

