बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय की द’हाड़ .जी हां, बता दें कि बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय रविवार के शाम को लाइव आये और उन्होंने बिहार से सभी अप’राधियों को शख्’ती से चे’ताया है और साथ ही सभी पुलिस वालोँ को भी तै’नात रहने का आदेश दिया.

90 प्रतिशत पुलिस वाले म’जबूती से अपने कर्तव्य पालन में जुटे हैं। पुलिस में कुछ लोग हैं जिनसे पूरा का पूरा सं’गठन ब’दनाम होता है. जो पुलि’सकर्मी अप’राधी और माफि’याओं से यारी दोस्ती रखेंगे, गरीब जनता को ज’लील करेंगे, उनको बिलकल भी नही छो’ड़ेंगे. ये चे’तावनी डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने रविवार को फेसबुक लाइव के दौरान दी.

साथ ही कहा कि कुछ पुलिसकर्मी काम नहीं करते। कार्रवाई होने पर अ’फवाह फै’लाते हैं और हमारा मनो’बल तो’ड़ने की कोशिश करते हैं. टांग खीं’चने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों को नहीं छो’डूंगा। सिपाही, था’नेदार से लेकर आला अधिकारियों से अ’पील है कि वे नीं’द से जा’ग जाएं.

सुनिश्चित करें कि अप’राधी न ब’च सकें. इस सब के बाद डीजीपी ने आम जनता के लिए दो नम्बर भी जारी किए हैं.

इनमें एक लैंड लाइन नम्बर 0612- 2294178 और दूसरा मोबाइल नम्बर 9341602301 है ,कहा कोई भी अप’राधी आपको प’रेशान करता है, कही पे भी आप अगर अ’पराध होते हुए देखते है तो इस नंबर पे कॉल करें .

Input : hindustan