पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित महात्मा गांधी सेतु से एक छात्र ने गंगा मे छ’लांग लगा दी। बही घट’ना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुँची ,

जहाँ पुलिस ने SDRF की टीम मदद से श’व की त’लाश में जु’ट गई है।घ’टना की जानकारी मिलते हैं छात्र के परिजन भी मौके पर पहुँच गए है।पुलिस ने छात्र की पहचान वैशाली जिला का रहने वाला 16 वर्षीय चंद्र विनय के रूप में किया है।

जो पटना में अपने परिजन के साथ रह कर डि’फेंस की तैयारी करने के लिए कोचिंग में पढ़ाई करता था। परिजन की माने तो प्रत्येक दिन के तरह ही वह घर से कोचिंग के लिए निकला था पर किस कारण ऐसा कदम उठाया यह जानकारी नही है.
