
MUZAFFARPUR : मंगलवार देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में पुलिस छा’पेमारी में लाखों रूपए मूल्य की अ’वैध श’राब की खेप ज’प्त करते हुए पुलिस ने एक कारोबारी को गिर’फ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक को मीनापुर थाना क्षेत्र के लौतन में अ’वैध श’राब की खेप आने और इलाके में बेचे जाने की सूचना मिली थी.

प्राप्त सूचना के आधार पर मीनापुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घे’राबंदी कर छा’पेमारी की गई. पुलिस छा’पेमारी में विभिन्न ब्रांडों के तकरीबन 2799 लीटर हरियाणा निर्मित अ’वैध श’राब की खेप को ज’ब्त कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने मौके से श’राब कारोबारी चुनचुन कुमार को भी गिर’फ्तार किया है.

थाने में श’राब मिलान के दौरान 750 एमएल की 45 कार्टून में पैक कासिनोस प्राइड की कुल 540 बोतल, 750 एमएल की 74 कार्टून में पैक पार्टी स्पेशल की कुल 888 बोतल एवं 180 एमएल की 200 कार्टून पार्टी स्पेशल की कुल 9600 बोतल बरा’मद की गई है. पुलिस गिर’फ्तार श’राब कारोबारी से पूछताछ कर का’र्रवाई में जुटी है. मीनापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिर’फ्तार आ’रोपी के विरुद्ध बिहार मद्य नि’षेध और उत्पाद अधिनि’यम के तहत मामला द’र्ज कर का’र्रवाई की जा रही है.
