बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने साइन की एक और फिल्म। इस फिल्म में सैफ अली खान एक अलग ही अवतार में नज़र आएंगे। दरअसल, ‘कहानी’, ‘कमांडो’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘पिंक’ और ‘रेड’ जैसी बेहतरीन फिल्में लिख चुके राइटर रितेश शाह उज्मा अहमद की कहानी लेकर आ रहे हैं।
इसी कहानी के बड़े परदे के प्रदर्शन में सैफ जेपी सिंह की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। जेपी सिंह इस कहानी के हीरो हैं, उज्मा एक भारतीय नागरिक हैं जो मलेशिया में रहा करती थीं। वहां उनसे एक पाकिस्तानी ने दोस्ती की और नशे की दवाइयां खिलाकर ग’न प्वाइंट पर उनसे शादी कर ली थी।

इसके बाद उन्हें पाकिस्तान ले जाया गया जहां उन्हें काफी परे’शानियों का सामना करना पड़ा। इसी वक्त थोड़ी हिम्मत जुटाकर जैसे-तैसे उज्मा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बचाने की गु’हार लगाई थी।

इसके बाद सुषमा स्वराज ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए उज्मा को सुरक्षित भारत वापस बुलाने की योजना बनाई। फिर उज्मा अहमद को भारत सरकार के हस्तक्षेप के माध्यम से 25 मई, 2017 को पाकिस्तान से भारत लाया गया।
पाकिस्तान में फंसी उज्मा को भारत वापस लाने में भारतीय दूतावास के उपायुक्त जेपी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन्हीं जेपी सिंह का किरदार सैफ निभाते नज़र आएंगे। वहीं उज्मा अहमद के किरदार के लिए फिल्म के निर्माता अभी खोज कर रहे हैं।
