एक बहुत बड़ी खबर भारत समेत दुनिया के कई देशो में फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टग्राम डा’उन हैं। सोशल मीडिया के डाउन होने से लोग काफी प’रेशान लग रहर है और ये सारे परे’शान यूजर्स इसकी शि’कायत ट्विटर पर कर रहे हैं।

डाउनडिटेक्टर के मु’ताबिक, यूजर्स को शाम से ही वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में दि’क्कत आ रही है। इस दौरा’न कुछ यूजर्स के फेसबुक अकाउंट नहीं खुल रहे हैं, तो कुछ को फोटो- विडियो अपलोड करने में दि’क्कत हो रही है।

वहीं, कुछ यूजर्स के न्यूज फीड लो’ड नहीं हो रहे हैं। इस बीच इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को फोटो अपलोड करने में प’रेशानी हो रही है और वॉट्सऐप पर भी यूजर्स मेसेज नहीं भे’ज पा रहे हैं.



Input: Navbharat