शायद ये खबर सुन कर आपको दोस्तों की दोस्ती से भ’रोसा उ’ठ जाए. जी हां, खबर ही कुछ ऐसी है बिहार के छपरा जिले में घर से बुलाकर दोस्तों ने एक युवक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। ये घ’टना दि’घवारा था’ना क्षेत्र के अंबिका भवानी हॉ’ल्ट के पास की है बताई जा रही है.

मृ’तक की पहचान निवासी राजेश्वर राय के बेटे विक्की(21) के रूप में की गयी है। बतादें की उसके दोस्तों ने गुरुवार देर रात वा’रदात को अंजा’म दिया है. शुक्रवार सुबह जब लोगों ने स्टेशन के पास श’व को प’ड़ा देखा तो इसकी सू’चना पुलिस को दी। घ:टना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौ’के पर पहुंची और श’व को क’ब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घ’टनास्थल से पुलि’स ने एक बाइक को भी बरा’मद कर लिया है। परिजनों से बात-चित करने के दौरा’न उन्होंने बताया कि विक्की को उसके दो दोस्त रात में घर से बु’लाकर ले गए थे. जब देर रात तक विक्की वा’पस नहीं लौ’टा तो उसकी खो’जबी’न शुरू हुई। सुबह उसकी ह’त्या की खबर मिली। विक्की को ‘बुला’कर ले जाने वाले दोनों युवकों का भी पता नहीं चल सका है.





Input: Dainik bhaskar