लोकप्रिय गेम PUBG Lite का बीटा वर्जन भारत में लॉन्च हो गया है। पबजी लाइट के लिए पिछले महीने से ही प्री-रजिस्ट्रेशन चल रहा था। पबजी लाइट में कई सारे बदलाव भी हुए हैं, जिसमें गेमिंग के दौरान यूजर्स को नई गाड़िया नजर आएंगी।
इसके अलावा भारतीय प्लेयर्स के लिए पबजी लाइट में हिन्दी का भी सपोर्ट दिया गया है। पबजी लाइट बीटा वर्जन को आप पबजी लाइट की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। पबजी लाइट का साइज 64.1 एमबी है। पबजी लाइट .exe फाइल में डाउनलोड होगा।
इसके बाद इसे आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा। इसके इंस्टॉलेशन के बाद एक और गेम फाइल आपको 2 जीबी की एक और फाइल डाउनलोड करनी होगी। इसके अलावा उसी पेज से आपके सिस्टम में Nvidia, Intel या AMD Radeon के ड्राइवर्स भी डाउनलोड होंगे।
सपोर्ट- विंडोज 7, 8 या 10 (64bit)
प्रोसेसर- Intel Core i3, 2.4GHz
रैम- 4GB
ग्राफिक्स- Intel HD Graphics 4000
स्टोरेज- 4GB




