बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। इनकी यह ख्वाहिश ‘कबीर सिंह’ ने दो हफ्तों में पूरी की। इस फिल्म ने ना केवल 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया बल्कि कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
इस फिल्म के हिट होते ही शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा। इस वीडियो में ‘कबीर सिंह’ फिल्म के कुछ सीन्स हैं। इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन लिखा हुआ है। इस वीडियो को साथ शाहिद ने लिखा- ‘आप लोगों के प्यार से मैं इतना खुश हूं कि मेरे पास इसे बयां करने के शब्द तक नहीं हैं। हम सभी गिरते हैं लेकिन सभी को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए।’
शाहिद ने आगे लिखा- ‘जिंदगी में बेहतर, बुद्धिमान और दयावान बनना चाहिए। कबीर सिंह में भी कई सारी गलतियां हैं, जैसे हम सभी में हैं। आप उसे जज नहीं करते हैं बल्कि एक्सपीरियंस करते हैं। आप उसे समझते हैं। मैं इन सबके लिए बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं। यह मेरा एक ऐसा किरदार है, जिसमें कई सारी कमियां हैं और लोगों ने इसे खूब प्यार दिया है। भारतीय सिनेमा और दर्शक काफी आगे बढ़ चुके हैं।

आप सभी का शुक्रिया।’ इसके साथ ही शाहिद ने लिखा- ‘आप लोगों ने मुझे उड़ने के लिए पंख दिए हैं। सभी ने मुझे एक स्टार के तौर पर प्यार दिया। मेरा एक कलाकार के तौर पर आंकलन भी किया है। आप सभी अपनी अपनी स्टोरी के हीरो हैं।’



