प्रिंस नरूला के कजिन रुपेश नरूला के नि’धन की खबर सामने आई है। कनाडा डे का जश्न मनाते हुए रुपेश का नि’धन हो गया।
tellychakkar.com के मुताबिक सोमवार को रुपेश कनाडा डे सेलिब्रेट कर रहे थे। ऐसे में वो ब्लफर्स पार्क बीच पर सेलिब्रेशन के दौरान समुद्र में एन्जॉय कर रहे थे। लेकिन एन्जॉय करते करते वो पानी में ज्यादा अंदर चले गए और डूबने से उनकी मौ’त हो गई। रूपेश को तैरना नहीं आता था।
वहीं कुछ महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। वहीं इस मामले में अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि इस घ’टना से न सिर्फ प्रिंस बल्कि उनका पूरा परिवार स’दमे में हैं।




