एक बड़ी घट’ना घ’ट गयी बिहार के हाजीपुर में जहाँ वैशाली जिले के महुआ था’ना क्षेत्र के सिंघाड़ा पेट्रोल पंप पर दिनद’हाड़े बाइक सवार तीन अप’राधियों ने रि’वाल्वर की नो’क पर डेढ़ लाख रुपए की लूट कर फ’रार हो गए। इस दौ’रान अप’राधियों ने आसानी से नि’कल भा’गने में बाधा पहुंचाने की कोशिश करने वाले लोगों में द’हशत फैलाने के लिए ता’बड़तो’ड़ फा’यरिंग भी की.

हालांकि, भा’गने की जल्दबा’जी में तीनों बाइक से गि’रे पर बाइक सीधी कर निकल भा’गे, फाय’र करते भा’ग निकले. गुरुवार की दोपहर में महुआ-कुशहर-जंदाहा सड़क मार्ग के सिंघाडा गांव स्थित कन्हा किसान सेवा केंद्र मिनी पेट्रोल पंप पर एक बाइक पर सवार तीन अप’राधी पहुंचे थे। नोजलमैन को लगा वे तीनों पेट्रोल लेने के लिए ख’ड़े हैं.




Input: dainik bhaskar