एक बड़ी खबर आ रही राजधानी पटना के दीघा था’ना क्षेत्र के रामजीचक मोहल्ले से जहा रिटा’यर्ड दारोगा हरिवंश राय सिंह के खाली घर से जमीन के अंदर बच्चे का श’व मिलने से इ’लाके में ह’ड़कंप म’च गई है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने जमीन खो’दवाकर श’व को बाहर निकाला। इस दौ’रान मकान के पास भी’ड़ भी ‘ज’मा हो गई है. करीब सात घंटे बाद पुलिस ने बच्चे की शि’नाख्त की। उसकी पहचान रामजीचक मोहल्ले में ही रहने वाले रामध्यान महतो के नौ वर्षीय बेटे अनिल कुमार के रूप में हुई। बच्चा दो दिनों से ला’पता था।

परिजनों ने पांच जुलाई को दीघा था’ने में उसके अ’पहरण की प्राथ’मिकी द’र्ज क’राई थी. रामजीचक में मध्य विद्यालय के पीछे रि’टायर्ड दारोगा हरिवंश राय का करकट की छत वाला मकान है। इसमें दो दरवाजे हैं, जिसमें एक पर ताला लगा था, जबकि दूसरा खुला था। रविवार की सुबह करीब दस बजे कुछ बच्चे मकान के पास खेल रहे थे। दुर्गंध आने पर उन्होंने अभिभावकों को जानकारी दी. इसके बाद लोगों ने अंदर जाकर देखा तो एक जगह मिट्टी में उ’भार था। बच्चे का घु’टना बाहर दिख रहा था। तब लोग शो’र म’चाने लगे और पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने दं’डाधिकारी के आने पर जमीन खो’दी और श’व को बरा’मद किया। ‘श’व बु’री तरह स’ड़ चुका था।


Input: Jagran