देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में लगातार बा’ढ़ का क’हर जारी है। असम और बिहार में बा’ढ़ की स्थिति में किसी तरह के कोई सुधार के संकेत नहीं है। आ’पदा प्रबंध विभाग ने बा’ढ़ से म’रने वालों के नए आं’कड़े जारी किए हैं। नए आं’कड़ों के मुताबिक, बिहार में अब तक 78 लोगों की मौ’त हो गई है, जिनमें 18 नेपाल से सटे सीतामढ़ी जिले के हैं।

नेपाल में लगातार जारी बारिश के चलते देश का उत्तर पूर्वी हिस्सा बा’ढ़ की च’पेट में है। रिपोर्ट्स से यह जाहिर होता है कि इसके चलते 90 लोगों की मौ’त हो गई है। जबकि, बाढ़ के चलते बिहार के 12 जिलों के करीब 5.5 मिलियन लोग बु’री तरह से प्र’भावित है। असम में गुरुवार को म’रनेवालों की तादाद बढ़कर 39 हो गई है।

इसके चलते 28 जिले प्र’भावित हैं और कम से कम 5.4 मिलियन लोग बेघ’र हो चुके हैं। असम का बारपेटा जिला सबसे ज्यादा प्र’भावित है जहां पर इसके आ’पदा के चलते 1.34 मिलियन लोग प्र’भावित है। राज्य में 4 हजार घरों को नु’कसान हुआ है और 2.5 मिलियन मवेशी प्र’भावित है।


Input: Hindustan