#BHAGALPUR #BIHAR : सनोखर थाना क्षेत्र के तेलोंधा पंचायत के बनियड्डा गांव में रविवार को दिन के करीब एक बजे ठ’नका गि’रने से एक किसान की मौ’त हो गई। मृ’तक बनियड्डा निवासी कामेश्वर यादव के 42 वर्षीय पुत्र कालीचरण यादव है।
उनकी मां ने बताया कि अपने खेत से बिचड़ा लाने गांव के नजदीक मंझली बहियार गया था। इसी बीच अचानक बारिश के साथ ठ’नका गि’रा जिसकी च’पेट में आने सी उसकी मौ’त हो गई। कालीचरण के पिता ने बताया कि घर में कमाने वाला एक मात्र बेटा वही था। उसकी पत्नी सुनिता देवी एवं दो बेटी का रो-रो’कर बु’रा हाल है।

घ’टना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह उनके घर पहुंचे और उनके परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आ’श्वासन दिया। क’बीर अ’न्त्योदय के लिए तीन हजार रुपये दिया। सनोखर थाना प्रभारी रणजीत कुमार घट’नास्थल पर पहुंच कर श’व को अपने क’ब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।