जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित मीठापुर बस स्टैंड के गेट नंबर दो के पास रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे करंट प्रवाहित जर्जर 33 हजार केवी का तार टू’टकर गि’रने से झु’लसे बस कंडक्टर की मौ’त हो गई।

तार की च’पेट में आने से पांच अन्य लोग भी झु’लस गए। इनमें नालंदा के भाई-बहन तथा एक बस का टाइमर अनिल शर्मा भी शामिल हैं। इन घा’यलों की हालत ख’तरे से बाहर बतायी गई है। पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए भेज दिया है जबकि इ’लाज के बाद सभी घा’यल अपने-अपने घर चले गए। तार काफी जर्जर था। तार को बदलने के लिए कई बार प्रयास किए गए लेकिन मोहल्लेवाले के आपसी मतभेद के चलते जर्जर तार को बदला नहीं जा सका। तार टू’टकर गिर’ने से यह घ’टना हुई है। आगे इस घ’टना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जल्द ही सामंजस्य बनाकर वायरहेड तार लगाया जाएगा।
तार को बदलने के लिए कई बार प्रयास किए गए लेकिन मोहल्लेवाले के आपसी मतभेद के चलते जर्जर तार को बदला नहीं जा सका। तार टू’टकर गिर’ने से यह घ’टना हुई है। आगे इस घ’टना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जल्द ही सामंजस्य बनाकर वायरहेड तार लगाया जाएगा।

