#Patna #Bihar पटना में बड़ा हा’दसा होते-होते रह गया. दरअसल पटना के सिपारा रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार की शाम उस समय अ’फरा तफ़’री मच गई जब जाम में फं’सी गाड़ियां रेलवे ट्रैक पर ही फं’सी रह गयीं. ट्रेन आ गई. सामने हॉर्न बजाती ट्रेनों को देख रेल ट्रैक पर फंसीं गाड़ियों के चालक औऱ सवारी भाग खड़े हुए.हालांकि रेल ट्रैक पर वाहनों को देख ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा रेल रोक दिया.
जिससे बड़ा हा’दसा टल गया. सिपारा में ऐसा भ’यंकर जाम लगा कि शाम साढ़े सात बजे रेल ट्रैक पर कई ऑटो व बाइक फंसे रह गए.अप व डाउन लाइन पर ट्रेन आ गयी. इस दौरा’न किसी थाना की पुलिस व आरपीएफ फोर्स नजर नहीं आया. स्थानीय दुकानदार व युवकों ने मोर्चा संभाला औऱ रेल ट्रैक पर फंसे वाहनों को सिपारा मुहल्ले की गली में उतरवाकर रेल ट्रैक खाली करवाया.



