बिहार में अ’पराध में लगातार वृद्धि हो रही है. हालिया वाकया है बिहार के मोतिहारी जिले का. जहां अप’राधियों ने घर जा रहे एक एनटीपीसी कर्मचारी को गो’लियों से भू’न डाला. ह’त्या की यह घ’टना मोतिहारी नगर के चांदमारी चौक के समीप प्लेटफॉर्म से निकलने वाली सड़क पर हुई.
अ’पराधियों ने ट्रेन से उतर कर घर जा रहे युवक को गो’ली मा’र दी, जिससे उसकी मौ’त हो गई. मृ’तक जितेंद्र सिंह अरेराज के जनेरवा गांव के रहने वाले थे. वह बा’ढ़ स्थित एनटीपीसी में वेल्डर के पद पर तै’नात थे.मृ’तक क’र्मचारी का नाम जीतेन्द्र बताया जा रहा है.
वह इंटरसिटी ट्रेन से मोतिहारी आए थे और ट्रेन से उतरने के बाद वह अपने घर के लिए जा रहे थे. इसी बीच कुछ अप’राधियों ने उनपर अ’टैक कर दिया और गो’लियों से उन्हें सरेराह भू’न डाला. इसके बाद अप’राधी वहां से फ’रार हो गए. कर्मचारी वहां गि’र पड़े और कई गो’लियां लगी होने के कारण उनकी मौ’त हो गयी.

