बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी राखी सावंत कुछ ना कुछ ऐसा कर देती हैं कि सुर्खियों में आ जाती हैं। लेकिन इस बार मामला उनके दोस्त दीपक कलाल का हैं। दीपक लगातार उनपर कुछ न कुछ टिप्पणी कर रहे हैं।
दीपक कलाल ने राखी के पति के लिए वीडियो शेयर कर अप’शब्द कहे। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। अब राखी सावंत की ननद सामने आई हैं।राखी सावंत के पति रितेश की बहन दीपक कलाल की इस हरकत से इतनी ना’राज हुई हैं कि उनकी जमकर पि’टाई कर दी।

ये खबर खुद राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। राखी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मेरे पति की बहन ने दीपक की धु’नाई की। रितेश की बहन ने दीपक कलाल के बाल खींचकर कई थ’प्पड़ मारे। मा’र खाने के बाद दीपक कलाल माफी मांग रहे हैं। जो आप वीडियो में साफ देख सकते हैं।
दीपक ने भी इंस्टा पर पिटाई का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सॉरी।
