MUZAFFARPUR : गैं’गवार में दो की गो’ली मा’र कर ह’त्या, कई खो’खे बरा’मद

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से गैं’गवा’र ने दस्त’क दे दी है. मुजफ्फरपुर में वर्च’स्व को लेकर आपरा’धिक गि’रोह के बीच गैं’गवा’र में दो लोगों की गो’ली मा’रकर ह’त्या करने का मामला प्रकाश में आया है.


मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मोतीपुर थानाक्षेत्र के बखरा घाट के मनियर नदी से दो युवक का श’व बरा’मद होने से इलाके में सनस’नी फैल गई. घटनास्थल से गो’ली के खो’खे व कई अन्य सामान मिले हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने श’व को निकलवा कर मुआ’यना किया. प्रारंभिक जां’च के दौरान बरा’मद दोनों श’व अपरा’धियों के बताये गए हैं, जिनकी ह’त्या गैं’गवा’र में होने की आशं’का जता’यी जा रही है.


रा’मद दोनों अपरा’धियों के श’व में सिर और छाती में कई गो’लियाँ मा’रने के निशान मिले हैं. घट’नास्थल से पर्स, जुता, चप्पल, कुदाल एवं कई खो’खा भी बरा’मद किया गया है. अपरा’धियों में एक की पहचान पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी जिले के फेनहारा थानांतर्गत बारा परसौनी निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है, जबकि दूसरे मृ’तक की शिना’ख्त नहीं हो सकी है. पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर श’व को क’ब्जे में लिया है और पोस्टमा’र्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया है.

इलाके में की गैं’गवा’र के दौरान हुए दो’हरे ह’त्याकां’ड को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. लोगों का कहना है कि युवक का आप’राधिक इतिहास रहने के कारण गैं’गवा’र में ह’त्या की संभावना है. घट’नास्थल के आसपास रहने वाले लोग ह’त्या मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं.

वहीं पुलिस ने घटना को गैं’गवा’र के बताया, मामले में अभी तक किसी की गिर’फ्तारी नहीं हो सकी है. वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद मामले की छा’नबीन कर रहे है, उन्होंने घट’ना में शामिल अपरा’धियों की जल्द ही गिर’फ्तारी करने की बात कही है.

जिले में घटित यह गैं’गवा’र का कोई पहला मामला नहीं है. गत 26 मई रविवार की देर रात मोतीपुर थाने के कोदरिया घाट पुल पर गैं’गवा’र में कु’ख्यात अप’राधी जगदीश राय की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई थी. जगदीश मोतीपुर के मोरसडी गांव का रहने वाला था. उसके खिलाफ ह’त्या, डकै’ती समेत कई आपरा’धिक मामले दर्ज थे.


20 अप्रैल को पश्चिमी दियारा का आतं’क कहे जाने वाले कु’ख्यात अप’राधी बाबर मियां की ह’त्या छपरा सीमा के पास पारु के जयमल डुमरी स्थित उसके घर के समीप ही कर दी गयी थी. इससे पूर्व 15 अक्टूबर 2018 को जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा में गैं’गवा’र के दौरान दिनदहाड़े अप’राधी मोहम्मद नाशिम उर्फ बिल्ला की ताब’ड़तोड़ छः गो’लियां मा’र कर ह’त्या कर दी गयी थी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading