#BHAGALPUR #BIHAR #INDIA : भागलपुर शहर में कूड़ा उठाव समय से नहीं होने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। पूरे दिन कूड़ा उठाव के वाहन विभिन्न इलाकों में भेजा जाता है। सड़क किनारे वाहन खड़ा कर कूड़ा उठाव करने की वजह से जाम लग रहा। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह दस से 12 बजे तक हो रही।

मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे तक परबत्ती से स्टेशन तक जाम रहा। शहीद चौक से खलीफाबाग और कोतवाली तक दोपहर में जाम रहा। शहर में कूड़ा उठाव का समय तय किया गया था। मोहल्ले और गलियों में सुबह नौ बजे तक और मुख्य सड़क पर सुबह 10 बजे तक कूड़ा का उठाव कर लेना था। उसके बाद दोपहर 12 बजे तक कूड़ा का उठाव नहीं करने का निर्देश था पर इस निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा। सुबह पीक आवर में कूड़ा उठाव के वाहर सड़क पर होने की वजह से परेशानी हो रही। कोतवाली से तातारपुर के बीच लहेरी टोला मोड़ और खलीफाबाग चौक के पास वाहन लगने से रोजाना जाम लग रहा। स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी मो. रेहान ने बताया कि कॉम्पैक्टर चालकों और कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि पीक आवर में मुख्य सड़कों से कूड़ा उठाव नहीं किया जाये। उन्होंने बताया कि इसको लेकर चालकों और सफाई कर्मियो को फिर से सुबह 10 से 12 बजे तक मुख्य सड़कों पर कूड़ा उठाव नहीं करने को कहा जायेगा।