एक वा’रदात है बिहार के दरभंगा जिले की. जहां घनश्यामपुर थाना के अंतर्गत एक एएसआई ने आपसी वि’वाद मा’मले में बुजुर्ग की ह’त्या कर दी. सुनने में बेशक थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह घ’टना बुजुर्ग के घर की है. दरअसल एक वि’वाद को लेकर एएसआई बुजुर्ग से पूछताछ करने उसके घर पहुंचे थे. पूछताछ के दौ’रान एएसआई को बुजुर्ग के किसी बात पर गुस्सा आ गया और एएसआई ने मोती पासवान को थ’प्पड़ मा’र दिया.

थ’प्पड़ इतनी जोर का पड़ा कि व्यक्ति बर्दा’श्त नहीं कर सका और मौके पर ही उनकी मौ’त हो गई.बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मोती पासवान की मौ’त हो जाने पर एएसआई जय गोविंद इतना ज्यादा ड’र गया और घ’बरा कर वहां से फ’रार हो गया. बताया जा रहा है कि एएसआई के साथ एक चौकीदार भी गए थे. जिनको मृ’तक बुजुर्ग के परिजनों ने बं’धक बना लिया.
मामले की जानकारी जब थानाध्यक्ष को हुई तब उन्होंने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया और चौकीदार को लोगों के चं’गुल से बचाया.

मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने एएसआई पर ह’त्या का आ’रोप लगाया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और एसडीपीओ भी घ’टनास्थल पर पहुंचे और लोगों को जांच के बाद न्याय मिलने का भरोसा दिलाया. बता दें कि मृ’तक के परिजनों में हत्या को लेकर बहुत गुस्सा है. फिलहाल एएसआई मामले में फ’रार हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

