आ’रोपी युवक भी सरकारी अस्पताल के क्वार्टर में ही रहता है। पी’ड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने के कारण जनवरी 2019 में उसकी बातचीत शुरू हुई थी। फोन पर एक- दूसरे से बातचीत शुरू हो गई। नर्स ने बताया कि अप्रैल 2019 में युवक ने उसके साथ उसके क्वार्टर में आकर दु’ष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया।
वीडियो बनाने के बाद वह लगातर उसे ब्लैकमेल करता रहा। कई बार उसके साथ दु’ष्कर्म किया।नर्स ने यह भी आ’रोप लगाया कि आ’रोपी ने कई बार उसकी नौ वर्षीय बेटी को भी कमरे में बंद कर दिया। उसे और उसकी बेटी को किसी भी परिजन से न मिलने के लिए दबाव भी बनाया। वि’रोध करने पर आ’रोपी ने उसके साथ मा’रपी’ट भी की।


Input: Hindustan