बिहार ( Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवती से रे‘प (Rape) किया गया है. खास बात यह है कि युवक ने शादी का झां‘सा देकर युवती से तीन महीने तक रे‘प किया. जब युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाया तो युवक और उसके घरवालों ने पी‘ड़िता के साथ मा‘रपी‘ट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. युवती की शि‘कायत के बाद पुलिस ने आ‘रोपी के खि‘लाफ मा‘मला दर्ज कर लिया है.
साथ ही मा’मले की जांच भी शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, मा‘मला नगर थाना क्षेत्र के अजमेरनगर (Ajmeranagar) का है. स्थानीय थाना पुलिस के मुताबिक, पी‘ड़िता ने बयान में कहा है कि आ‘रोपी युवक उसके पड़ोस का रहने वाला है. उसने शादी का झां‘सा देकर युवती को बहला–फुस‘लाकर भगा ले गया. इसके बाद वह युवती के साथ किराए के मकान में रहने लगा. तीन महीने बाद जब युवती ने शादी करने के लिए द‘बाव बनाया तो युवक ने विवाह करने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने घर वालों के साथ मिलकर युवती के साथ मा‘रपी‘ट की और घर से भ‘गा दिया. फिर युवती ने पुलिस में माले की शि‘कायत की.
वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक के खि’लाफ मा’मला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.बता दें कि पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के कोतवाली थाना स्थित एक गांव में युवक ने शादी का झां‘सा देकर युवती से रे‘प किया था. एक सप्ताह बाद युवक और उसके परिजन पी‘ड़िता को उसके घर पर छो‘ड़कर चले गए थे. इसके बाद पी‘ड़िता ने पुलिस में मा‘मला दर्ज कराया था.
