#PRAYAGRAJ #UP #INDIA : प्रयागराज के यमुनापार शंकरगढ़ से शहर की ओर आ रही रोडवेज की एक बस सड़क किनारे खड़े डंपर से जा ट’कराई। इस हाद’से में बस सवार 14 यात्री घा’यल हो गए। बस के ड्राइवर की हा’लत ना’जुक बनी हुई है।

घूरपुर थाना एसएचओ वृंदावन राय ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 11 बजे शंकरगढ़ की ओर से आ रही रोडवेज की बस सड़क किनारे खड़ी डंपर गाड़ी से टकरा गई जिससे उसमें सवार 14 यात्री घायल हो गए। बस यात्रियों को मामूली चोटें आईं और जसरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मरहम पट्टी कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। हालांकि इस दु’र्घटना में बस का ड्राइवर गंभी’र रूप से घा’यल हो गया जिसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राय ने बताया कि पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुक’दमा दर्ज किया है।

Source: live hindustan