खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर एकनिया गांव के पास बुधवार की देर रात बाइक और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौ’त हो गई जबकि एक अन्य युवक गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गया।मृ’तक 28 वर्षीय राहुल कुमार रजक पूर्णिया बस स्टैंड के किशन रजक का बेटा था। वहीं इस घ’टना में ज’ख्मी 23 वर्षीय कुमार सोनू पूर्णिया शहर के ही वार्ड नंबर 30 निवासी वैद्यनाथ उपाध्याय का बेटा है. बताया गया कि दोनों युवक बाइक से पटना से पूर्णिया घर लौट रहे थे।
इसी दौ’रान रात के लगभग 11:30 बजे मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव के निकट एनएच 31 पर खगड़िया की ओर आ रही अनि’यंत्रित ट्रक ने ठोकर मा’र दी। इस हा’दसे में बाइक चला रहे राहुल की मौ’त घ’टनास्थल पर ही हो गई। वहीं उनके साथ कुमार सोनू गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गए। सोनु को बेहतर इला’ज के लिए स्थानीय पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इधर खबर भेजे जाने तक श’व का पोस्टमा’र्टम नहीं हो पाया था।


Like this:
Like Loading...