
बाइक चो’र गिरोह के सदस्यों का साइबर सेल से लगातार ट्रैकिंग की जा रही थी। मंगलवार की दोपहर एसएसपी को सूचना मिली कि जगदीशपुर के रास्ते बाइक चो’र भागलपुर की ओर आ रहे हैं। अलीगंज के डीवीसी कॉलोनी के पास चेकिंग के दौरान आशीष कुमार और मंजीत कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिर’फ्तार किया गया। पूछताछ में उसने शहर से बाइक चो’री की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के गैरेज म्त्रिरी मो. वाजिद को गिर’फ्तार किया गया।
उसके गैरेज से एक अन्य बाइक बरामद की गई। बाइक के इंजन को पंच कर दिया गया था। आशीष की निशानदेही पर स्कूटी भी बरामद की गई। जब्त एक बाइक की पहचान नारायणपुर थाना के मधुरापुर गांव के ब्रजेश कुमार के रूप में की गई। 19 अगस्त की रात घर के बाहर से बाइक चुरा ली गई थी। थाना प्रभारी पवन कुमार ने छापेमारी के दौरान नवगछिया दुर्गा स्थान के पास रहने वाले गुलशन कुमार और तेतरी गांव के आशीष कुमार को गिर’फ्तार किया। एसएसपी ने कहा कि दो आ’रोपी नवगछिया के प्राइवेट कॉलेज का छात्र है।

Source : live hindustan