बिहार के औरंगाबाद में एक दिल द’हला देने वाली घ’टना सामने आई है. जहां मानवता को श’र्मसार करने वाली घ’टना सामने आई है. दहेज़ के लो’भियों ने पिता ने मां और बेटे की ग’ला द’बाकर ह’त्या कर दी है. और जब इतने से भी मन नहीं भरा तो सबूत छुपाने के लिए दोनों को ज’लाने की भी कोशिश की. शादी के बाद से ही दहेज के रूप में दो लाख रुपये नकद की मांग की जा रही थी.
मायके वालों ने नकद रुपये देने से जब इनकार किया, तो पति श्रवण यादव और देवर मंटू यादव अपनी मां के साथ मिलकर मां-बेटे की ह’त्या कर दी.घ’टना के बाद मृ’तका के भाई ने थाने में प्रा’थमिकी दर्ज करवाई है. मृ’तका के भाई ने बताया कि पहले भी कई बार ससुराल वालों ने दहेज़ के लिए प्रता’ड़ित किया है.घ’टना से संबंधित प्राथमिकी मृ’तका के भाई झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के लोटनिया गांव निवासी अजीत कुमार यादव के बयान पर दर्ज की गयी है. वहीं, सभी आ’रोपित घर छोड़कर फ’रार हैं. फ’रार आ’रोपितों की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस छापेमा’री कर रही है.

