बिहार (Bihar) के किशनगंज (Kishanganj) में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन त’लाक (Triple talaq) दे दिया है. बताया जा रहा है कि आ’रोपी शख्स का दिल गांव की ही एक विधवा भाभी पर आ गया था, जिसके कारण उसने अपनी पत्नी को तीन त’लाक दे दिया. वहीं, पत्नी की शि’कायत के बाद पुलिस ने आ’रोपी पति को गि’रफ्तार (Arrested) कर जे’ल (prison) भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, मा’मला किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र का है. आरो’पी पति का नाम नाजिम है और वह चार बच्चों का बाप है.
उसने चंडीगढ़ की महिला से शादी की थी, तब से वह वहीं पर रह रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले उसे अपने गांव में रहने वाली विधवा भाभी से प्यार हो गया था. इसके बाद वह किसी न किसी बहाने चंडीगढ़ से गांव आने लगा. कुछ दिन पहले नाजिम मकान बनाने के बहाने अपने गांव में आया और विधवा भाभी से निकाह कर लिया.इसके बाद उसने अपनी पत्नी को फोन पर ही तीन त’लाक दे दिया. पति की इस हर’कत से पत्नी नूरजहां के पैरों तले की जमीन खिस’क गई. वह अपने बच्चों के साथ भागी-भागी किशनगंज स्थित ससुराल पहुंची, जहां उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया.
ऐसे में प’रेशान होकर वह एसपी के पास पहुंची और अपनी आपबीती बताई. एसपी के आदेश के बाद पति के खि’लाफ महिला थाने में माम’ला दर्ज किया गया. साथ ही पुलिस ने मा’मले की गं’भीरता को देखते हुए आ’रोपी पति को गि’रफ्तार कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि मा’मला काफी संगीन है. नए कानून के तहत आ’रोपी पर का’र्रवाई की जाएगी.
