बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jehanabad) में पत्नी झ’गड़ा कर चली गई तो पति ने फां’सी लगाकर आत्मह’त्या (Suicide) कर ली. हालांकि परिजनों को आशंका है कि यह ह’त्या है. घ’टना नगर थाना क्षेत्र के गोरक्षणी मोहल्ले की है. घट’ना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात एक युवक ने फां’सी लगाकर अपनी जान दे दी. सू’चना मिलने के बाद नगर था’ने की पुलिस ने कमरे के हुक से लटकता श’व बरामद किया. मृ’तक की पहचान अरवल जिले के बंशी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतीपुर गांव निवासी महेश पंडित के बेटे राजकुमार के रूप में हुई है.
परिजनों ने बताया कि यह आत्मह’त्या नहीं है बल्कि उसकी ह’त्या कर साक्ष्य छुपाने के उदेश्य से ह’त्या कर श’व को आत्मह’त्या का रूप दे रहे है. परिजनों की माने तो मृ’तक प्रेम विवाह किया था और वह काम की तला’श में कुछ दिनों से जहानाबाद के गौरक्षणी मोहल्ले में किराये की मकान में रह रहा था. कुछ दिनों पूर्व पत्नी के भाई ने फोन कर उसे धम’की भी दी थी. जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि आत्मह’त्या नहीं बल्कि उसकी ह’त्या की गई है.इधर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृ’तक राजकुमार अपनी पत्नी के साथ रहता था.
बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के कारण राजकुमार अपनी पत्नी के साथ यहां रह रहा था. शुक्रवार की देर शाम तक जब कमरे से कोई बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों को शं’का होने लगी. इसी क्रम में मकान मालिक भी पहुंच गया. शंका होने पर मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.सू’चना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से छानबीन शुरू की. इसी क्रम में एक युवक ने छत से देखा तो कमरे में राजकुमार एक हुक से ल’टका झूल रहा था.
इसके बाद पुलिस स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तो’ड़कर अंदर घु’सी और श’व को हुक से नीचे उतारी. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह राजकुमार की पत्नी कहीं चली गई थी. संभावना है कि इसी से ना’राज होकर युवक ने फां’सी लगा ली हो. पुलिस शव को क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मा’मले की जांच कर रही है.


