छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी क्लासमेट के माध्यम से गढ़ी हरसरू गांव निवासी अमित कुमार से करीब एक साल पहले दोस्ती हुई थी। कुछ ही समय में दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे। आरोपी ने छात्रा को शादी का वादा कर करीब दो माह पहले गुरुग्राम स्थित एक होटल में बुलाया जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दो-तीन बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद आ’रोपी उसे अनदेखा करने लगा।छात्रा ने जब उससे बातचीत की तो आरो’पी ने शादी से इनकार कर दिया। युवती की शि’कायत पर गुरुवार शाम को महिला थाना पुलिस ने आ’रोपी युवक के खि’लाफ दु’ष्कर्म का मा’मला दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षिका गरिमा ने बताया कि मा’मला दर्ज कर आरो’पी की तला’श कर रहे हैं। पुलिस जां’च में सामने आया कि युवक ने सेक्टर-29 के पास होटल में उसके साथ कई बार दु’ष्कर्म किया। इसके बाद शादी के लिए इन’कार कर दिया। कॉल करने पर आ’रोपी ने उसके साथ गा’ली-ग’लौज की।


