खहड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर सोमवार की सुबह एक अ’नियंत्रित ट्रक की चपे’ट में आने से एक 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौ’त हो गई। मृ’तक कुंदन कुमार पसराहा थाना क्षेत्र के ही सौंडिहा निवासी सत्य नारायण यादव का बेटा था। कुंदन का भाई विपिन यादव का पसराहा में ही एनएच किनारे लाइन होटल है। घ’टना के बाद परिजनों का जहां रो-रो’कर बु’रा हाल है वहीं गांव में मा’तमी सन्नाटा पसरा है।
घ’टना के बाद परिजनों का जहां रो-रो’कर बु’रा हाल है वहीं गांव में मा’तमी सन्नाटा पसरा है।घ’टना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कुंदन यादव पसराहा रेलवे ढाला के पास एनएच पार कर खेत जाने ले लिए मुड़े ही थे कि इसी बीच वह तेज़ र’फ़्तार से आ रहे एक अनि’यंत्रित ट्रक की च’पेट में आ गए।
आ’नन-फा’नन में आसपास के ग्रामीणों व परिजनों ने गं’भीर रूप से घा’यल कुंदन को इ’लाज़ के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया।इधर पसराहा पुलिस ने दुर्घ’टनाग्रस्त ट्रक को क’ब्जे में ले लिया है। मौके का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा। पसराहा थानाध्यक्ष ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि ट्रक किसका था और चालक कौन था।



