पिता ने जब बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह उस युवती से शादी करना चाहती है। यह सुनकर पिता के पैरों तले की जमीन खि’सक गई। उसने बेटी को खूब समझाया, लेकिन वह उस युवती से रिश्ता तो’ड़ने के लिए तैयार नहीं हुई।बेटी के नहीं मानने पर पिता ने उसे समझाने के लिए रिश्तेदारों को भी बुलाया, लेकिन वह अपने फैसले पर अ’ड़िग रही।
मंगलवार रात 9 बजे पिता ने बेटी को एक बार फिर समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानने पर बात मा’रपी’ट तक पहुंच गई। इस दौ:रान पिता ना’राज होकर घर से निकल गया। 20 मिनट बाद वह वापस घर लौटा और कमरे में जाकर देसी पि’स्टल से खुद के पेट में गो’ली मा’र ली। गो’ली की आवाज सुनकर पत्नी और बेटियां कमरे में पहुंची। कमरे में बुजुर्ग खू’न से ल’थपथ हा’लत में पड़ा था। उसकी मौ’त हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श’व पोस्टमा’र्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से पू’छताछ कर मा’मले की जां’च कर रही है।



