
मा’मले की जांच करने गांव पहुंचे विशुनपुरा थाने पर तै’नात एसआई अरुण कुमार चौबे आ’रोपी के पिता को हिरासत में लेकर थाने ले आए। करीब 20 दिनों से आरोपी युवक का पिता थाने में हैं। एसआई बुजुर्ग को अपने कमरे में रखे हुए है। आ’रोप है कि बुजुर्ग से एसआई सब्जी क’टवाने, कपड़ा धुलवाने समेत अपनी जरूरतों का उससे काम कराया करते थे। इसी बीच बुधवार कोएसआई का वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह आ’रोपी युवक के पिता से अपने पैर की मालिश करा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट तैरने लगी। लोग भी पुलिस के इस कृत्य का वीडियो शेयर करते हुए प्रशासनिक अफसरों को कोस रहे थे। गुरुवार को वायरल वीडियो का एसपी ने भी संज्ञान लिया और एसआई अरुण कुमार चौबे को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। विनोद कुमार मिश्र एसपी कुशीनगर ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद एसआई अरुण कुमार चौबे को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस तरह के कृत्य से पुलिस की छवि खराब हो रही थी। मामले की जांच सीओ तमकुहीराज को सौंपी गई है। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की का’र्रवाई की जाएगी।


