पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जगदेव पथ, आरा गार्डन स्तिथ इ’लाके के होटल क्रीश क्लार्क मे देर रात उस वक्त अ’फरा त’फरी मच गई जब होटल के लिफ्ट में 8 लोग अ’चानक फं’स गए, दरअसल होटल क्रीश क्लार्क मे एक बच्चे की छट्ठी की पार्टी चल रही थी तभी पार्टी में शामिल होने आये लोग लिफ्ट में फस गए बताया जाता है कि इस लिफ्ट में पांच महिला दो बच्चे और दो पुरुष सवार थे।

लिफ्ट में तकरीबन डेढ़ से 2 घंटे फं’से होने के कारण लोगों का द’म घु’टने लगा जिसके कारण कई महिला और पुरुष साथ-साथ बच्चे भी बे’होश होने लगे वही पार्टी के मौजूद लोगों ने चि’ल्लाने की आवाज सुनकर दौ’ड़ लगाई और लोगों को निकालने का प्रयास किया कड़ी म’शक्कत के बाद लिफ्ट के पिछले शीशे वाले दरवाजे को तो’ड़ा गया और तमाम लिफ्ट में फं’से लोगो को बाहर निकाला गया। इस घ’टना के बाद पार्टी आये तमा’म मौजूद लोगों ने होटल संचालक के द्वारा कोई का’र्रवाई नहीं करने पर होटल संचालक को घ’टना का जि’म्मेदार बताते हुए संचालक के खि’लाफ अपना आ’क्रोश व्यक्त किया।

इस बीच संचालक और पार्टी में आये मौजूद लोगों के बीच तीखी नो’कझों’क भी हुई नौबत ऐसी आ गई की वहा के मौजूद लोगों ने संचालक को घेर कर उसके साथ हा’थापाई करनी शुरू कर दी।इस घ’टना की सू’चना पाकर पुलिस घट’नास्थल पर तुरंत पहुंच कर संचालक को अपनी गि’रफ्त में ले लिया और उसे थाने ले गई । फिलहाल लिफ्ट में फं’से लोगों ने बाहर निकल कर रा’हत की सांस ली।





