#Patna #Bihar अभी अभी पटना के एनआईटी घाट पहुंचे मुख्यमंत्री नितीश कुमार. गंगा के बढ़ते जलस्तर को पहले गाँधी सेतु से लिया जायजा. उसके बाद पहुंचे एनआईटी घाट यहां बढे जलस्तर को देखकर संबंधित अधिकारीयों को दिए कई दिशा निर्देश. बतादें की पटना से जहां गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को देख सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ हा’लात का जायजा ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने पहले दीघा इ’लाके के हा’लात का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से ही बाढ़ पीड़ित इ’लाके में पहुंचे हैं जहां वो अधिकारियों के साथ हा’लात का जायजा ले रहे हैं।दीघा इ’लाके में बा’ढ़ से बि’गड़े हा’लात की जानकारी लेने के बाद सीएम सोनपुर पहुंचे है जहां वो दियारा इ’लाके में बा’ढ़ की स्थि’ति का जायजा ले रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री गांधी सेतु के पाया नंबर 30 के पास गंगा के जलस्तर का जायाजा लिया। सीएम के साथ कई अधिकारी भी मौजूद हैं।



