सरकार के स’ख्त निर्देश और नए तीन तला’क बिल (Triple Talaq Bill) पास होने के बाद भी महिलाओं पर तलाक के नाम पर अत्याचार का मा’मला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मा’मला बेगूसराय (Begusarai) के तेयाय थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है जब पति ने मोबाइल से ही अपनी पत्नी को तीन बार त’लाक कह कर तलाक दे दिया. जिसके बाद पी’ड़िता लाख मिन्नतें करती रही, लेकिन पति ने उसकी एक न सुनी. ऐसे में अब 4 बच्चों की मां दर-दर भ’टक रही है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है.बेगूसराय में तीन त’लाक देने का एक मा’मला सामने आया है.
इस संबंध में पी’ड़ित महिला के द्वारा महिला थाना में अपने पति, ससुर और ससुराल वालों पर मा’मला द’र्ज कराया है. दरअसल तेयाय ओपी के काजी रसूलपुर निवासी अली राज की पत्नी ममता बेगम ने महिला थाना में प्रा’थमिकी (FIR) द’र्ज कराई है. ममता बेगम ने बताया कि उसका पति अली राज मुंबई में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है और उसने दहेज के खातिर 2 महीने पहले फोन कर उसे तीन त’लाक दिया और दूसरी शादी करने की बात कही.
वहीं तलाक देने के बाद पी’ड़िता के पति ने दूसरी शादी भी कर ली, लेकिन तला’क के बावजूद वह अपने ससुराल में रह रही थी. महिला ने बताया कि 22 सितंबर को उसके साथ उसके ससुर ने उसके साथ जब’रदस्ती करने का प्रयास किया. ऐसे में जब महिला ने उसका वि’रोध किया तो ससुर ने उसके साथ मा’रपी’ट कर घर से भगा दिया. पी’ड़िता अपने ससुराल से मायके शोकहारा आ गयी.



