#DELHI #INDIA : दिल्ली के शकूरपुर में 14 साल की दुष्क’र्म पी’ड़िता ने रविवार को अस्पताल के बाथरूम में बच्ची को जन्म दिया। सुभाष प्लेस पुलिस ने पीड़ि’ता की शिकायत के आधार पर दुष्क’र्म एवं पोक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आ’रोपी की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पीड़ि’ता अपने परिवार के साथ शकूरपुर इलाके में रहती है। वह स्थानीय स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। पीड़ि’ता ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात पास में रही रहने वाले मुगल नाम के युवक से हुई। करीब नौ माह पहले आ’रोपी युवक उसे अपने फ्लैट पर ले गया जहां पर जान से मारने की धमकी देकर दु’ष्कर्म किया। यह सिलसिला लगातार चलता रहा। इस बीच पी’ड़िता ग’र्भवती हो गई।

गर्भ ठहरने की जानकारी होने पर आ’रोपी ने पी’ड़िता से शादी का झांसा दिया और फिर फरार हो गया। रविवार को अचानक पी’ड़िता की तबियत खराब हुई वह अपनी मां के साथ शास्त्री अस्पताल गई। अस्पताल के बाथरूम में पी’ड़िता ने बच्ची को जन्म दिया तो परिजनों को उसके गर्भवती होने का पता चला। चूंकि बच्ची समयपूर्व जन्मी थी इसलिए उसे दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया।
