
समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला गलत आवंटन का आ’रोप लगाकर अधिकारी पर टू’ट पड़ती है। महिला हाथ में चप्पल लेकर अधिकारी को पि’टती दिख रही हैं। जब एक शख्स बीच-ब’चाव की कोशिश करता है तो वह महिला उसके ऊपर भी हमला करने को अमादा हो जाती है. वीडियो में काफी शोरगुल है और ऐसी आवाज आ रही है, जिसमें सुना जा रहा है कि मैंने भी फॉर्म भरा था। बता दें कि जहां यह घ’टना हुई है वहां काफी लोग मौजूद थे। किसी सभागार का यह दृश्य प्रतीत होता है।




