#PATNA #BIHAR #INDIA : आखिरकार बु’राई पर अच्छाई की जीत के साथ राजधानी पटना के गांधी मैदान में बु’राई का प्रतीक रावण अपने भाई कुंभकरण और बेटे मेघनाद के साथ धू-धू कर ज’ला। भगवान राम का तीर जैसे ही रावण को लगा पुतले में आग लग गई। इससे पहले कुंभकरण और मेघनाद का दह’न किया गया। रावणव’ध को देखने के लिए गांधी मैदान में लाखों लोग जुटे थे। पूरा गांधी मैदान लोगों से भर गया था। बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के के लिए गांधी मैदान में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बलों तैनात किया गया। रावण द’हन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई नेता पहुंचे,,, लेकिन इस पूरे कार्यक्रम से बीजेपी के सभी नेता दूरी बनाएं।


