#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : कुढनी प्रखण्ड स्थित केरमा के राज कॉम्प्लेक्स सभागार में युवा राजद नेता सह मुखिया प्रतिनिधि श्री शंकर कुशवाहा के द्वारा “लोकनायक जयप्रकाश नारायण” एवं “कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद” की पुण्यतिथि एवं भारत के महान शासक “सम्राट अशोक” की “धम्मविजय दिवस” मनाई गई।
श्री कुशवाहा ने कहा कि भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनेता जो इंदिरा गांधी के विपक्ष में “सम्पूर्ण क्रांति” का नारा दिया तथा समाजवाद के हिमायती “लोकनायक जयप्रकाश नारायण” ने भारत को नई गति प्रदान की।
भारत के महान साहित्यकार जिसने अपने लेखनी से आम जनता में देश के प्रति जन जागृति लाने के लिए प्रसिद्ध है, “सोजे वतन” के द्वारा उन्होंने क्रांति की अलख जगायी।
साथ ही “मौर्य वंश” के महान शासक “सम्राट अशोक” ने आज के दिन ही “कलिंग विजय”करके बौद्ध धर्म को ग्रहण कर “सत्य एवं अहिंसा”का मार्ग अपनाया जो सम्पूर्ण विश्व में अनुकरणीय रहा है।
हम ऐसे सभी महापुरुषों को कोटिश: नमन करते है।
मौके पर सुनील राय, गणेश महतो,संतोष कुमार, लखेन्द्र भगत, उदय सिंह, विजय सहनी, मो इकबाल, नागेश झा, दिलीप पासवान शम्भू राम गनौर पंडित सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए ।
