भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक जल्दी ही आने वाली है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा साइना का किरदार निभा रहीं हैं, इसी का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए साइना नेहवाल ने परिणीति को उनके इस नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा था, यह प्रोजेक्ट मेरे लिए एकदम परफेक्ट हैं। वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों ने मुझे इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग दी। साइना के बारे में सारी जानकारी मुझे बेहद बारीकी से बताई गई। मैं इस फिल्म को लेकर खुश हूं, लेकिन थोड़ा नर्वस भी हूं।मूवी की शूटिंग 11 अक्तूबर से शुरू होगी।