पटना में जलजमाव के बाद अब डेंगू जा’नलेवा हो रहा है। हर घर में डेंगू का खौ’फ कायम हो गया है। जल प्र’लय में डेंगू की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। राजेंद्रनगर और कंकड़बाग में त’बाही के बाद पाटलिपुत्रा अंचल में सबसे अधिक डेंगू और चिकनगुनिया के म’रीज मिले हैं। पटना के आधा दर्जन अंचलों में पाटलिपुत्रा के बाद बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल हैं। स्वास्थ्य विभाग डेंगू प्र’भावित इ’लाकों में रा’हत एवं ब’चाव कार्य में लगा हुआ है। 10 अक्टूबर से स्वास्थ्य विभाग ने शहर के कई मोहल्लों को हाई अल’र्ट पर किया है। जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों में पटना के तीन मोहल्ले- राजेंद्र नगर, कंकड़बाग और पाटलिपुत्रा कॉलोनी में राहत एवं ब’चाव को लेकर कई टीमें लगाई गई हैं।
डेंगू के म’रीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने शहर के सभी मोहल्लों में बचाव दल को लगाया है। डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर पटना के सभी मोहल्लों में फॉगिंग कराई जा रही है और मच्छरों से सुरक्षा को लेकर दवाओं का भी छि’ड़काव हर मोहल्ले में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार जागरुकता अभियान चलाकर डेंगू को मा’रने में जुटी है। इसके लिए हर स्तर पर प्र’चार-प्रसार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बचाव कार्य के बल पर ही हम इससे ल’ड़ाई ल’ड़ सकते हैं।
पटना सहित राज्य के 10 शहरी क्षेत्रों में गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा, सीवान, सारण, भागलपुर, पूर्वी चम्पारण और सीतामढ़ी में विशेष रूप से अ’लर्ट है। यहां प्रचार-प्रसार के साथ डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर टीम लगी है। पटना के राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्रा कॉलोनी में टीम प्रभावित रोगि’यों के घरों से लेकर पूर क्षेत्र में ब’चाव व रा’हत में जुटी है।
– 177 डेंगू और चिकनगुनिया के म’रीज पाटलिपुत्रा अंचल में पाए गए।
– 160 डेंगू और चिकनगुनिया के म’रीज बांकीपुर अंचल में पाए गए।
– 154 डेंगू और चिकनगुनिया के म’रीज कंकड़बाग अंचल में पाए गए।
– 68 डेंगू और चिकनगुनिया के म’रीज नूतन राजधानी अंचल में पाए गए।
– 54 डेंगू और चिकनगुनिया के म’रीज अजीमाबाद अंचल में पाए गए।
– 23 डेंगू और चिकनगुनिया के म’रीज पटना सिटी अंचल में पाए गए।




Like this:
Like Loading...