HAPPY BIRTHDAY BIG B; समय-समय पर बिहार के काम आए अमिताभ, पटना से भी है गहरा कनेक्‍शन, जानें…

सदी के महानायक अमिताभ अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) का आज जन्‍मदिन (Birthday) है। कम लोग ही जानते हैं कि उनका बिहार से एक खास नाता रहा है। अमिताभ बच्‍चन की पत्‍नी जया बच्‍चन (Jaya Bachchan) की ननिहाल पटना में है। अमिताभ समय-समय पर बिहार के दु’ख-द’र्द में काम आते रहे हैं। प्रदेश में आयी हाल की बा’ढ़ के पी’डि़तों (Flood Victims) की मदद के लिए उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री रा’हत कोष (CM Relief Find) में 51 लाख रुपये दिए हैं।

इसके पहले जून 2019 में उन्‍होंने बिहार के 2100 गरीब किसानों (Farmers) का कर्ज चुका दिया था।अमिताभ बच्‍चन समय-समय पर बिहार के काम आते रहे हैं। हाल में भारी बारिश के बाद आई बा’ढ़ (Flo’od) तथा जगह-जग‍ह जलजमाव (Waterlogging) के कारण बिहार में जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया था। राजधानी पटना में भी तक करीब 10 दिनों तक पानी जमा रहा। इस त्रा’सदी से दु’खी अमिताभ ने राज्‍य सरकार को 51 लाख रुपये का चेक दिया है। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाम से लिखे पत्र के साथ मुख्‍यमंत्री राहत कोष में देय यह चेक अमिताभ बच्‍चन के प्रतिनिधि ने बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को सौंपा।

इसके पहले जून 2019 में अमिताभ बच्‍चन ने बिहार के 2100 किसानों को आर्थिक मदद दी थी। उन्‍होंने बैंक के कर्ज में डूबे व इसे चुकाने में असमर्थ इन गरीब किसानों के कर्ज चुका दिए थे। इसके कुछ दिन पहले अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि वे बिहार के कुछ किसान, जो अपना क’र्ज़ चुकाने में असमर्थ हैं, को एक तोहफा देना चाहते हैं। बाद में पता चला कि ये तोहफा यही था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading