#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : भारतीय जनता पार्टी कफेन मंडल के तात्वधान मे शक्ति केन्द्र झपाहां चुनाव अधिकारी श्री वसंत कुमार कुशवाहा जी के नेतृत्व में बुथ अध्यक्ष (147)शिवजी भगत जी के अध्यक्षता में झपाहां शक्ती केन्द्र के (08) बुथ के कार्यकर्ता के साथ बैठक सम्पन्न हुआ । जिसमे मे बुथ स्तरीय संगठन चुनाव के लिए चर्चा हुआ एवं बुथ कमिटी सिर्घ ही तैयार करने का निर्णय हुआ। मुख्य रूप से मंडल युवा अध्यक्ष श्री मिथलेश कुमार जी, लक्ष्मण पासवान जी, युवा प्रभारी गुड्डू कुमार जी बैठक में उपस्थित विकाश कुमार, अरविंद कुमार, अरूण, शिबु, कुणाल नंदलाल भगत।

